मेरठ । बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों के आह्वान पर 48 घंटे का अनशन मेन अभियंता मेरठ जोन दफ्तर पर आरंभ कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन के विरूद्ध नारेबाजी की और परेशानियों के जल्द समाधान की मांग की।
सोमवार से राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ UP के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन का सातवां चरण आरंभ हो गया। इस चरण के अंतर्गत जनपद मेरठ के सभी तकनीकी कर्मचारियों समेत प्रदेश के समस्त जनपदों के तकनीकी कार्मिक 48 घंटो के क्रमिक अनशन पर बैठ गए। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ UP के जिला अध्यक्ष सुमित पाल ने बताया कि आंदोलन में सभी पदाधिकारी और मैम्बर शामिल है।