मेरठ । श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने 100 बेड के कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय का मेरठ को तोहफा दिया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव सात अगस्त को मेरठ आएंगे और कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर चिह्नित पांच एकड़ जमीन पर इसका शिलान्यास करेंगे।
शनिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अस्पताल के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल की मांग मेरठ के उद्यमी लंबे समय से कर रहे थे। इस दौरान जसप्रीत कपूर भी मौजूद रहे। उधर, आईआईए के मेरठ चैप्टर चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन पंकज गुप्ता, अंकुर जग्गी, आईआईए सेक्रेटरी विभोर अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, आरके जैन सहित तमाम उद्यमियों ने मांग पूरी होने पर केंद्र सरकार का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भी बधाई देते हुए आभार जताया।