CCSU की 9 केंद्रों पर आरंभ हुई बैक परीक्षाएं

0
403

CCSU की विशेष बैक परीक्षाएं शनिवार से 9 केंद्रों पर आरंभ हो गईं। प्रथम दिन शनिवार को स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक पेपर आरंभ हुए हैं। 10 बजे से आरंभ हुए विशेष बैक पेपर में शनिवार को 9 जिलों में लगभग 3 हजार स्टूडेंट पेपर दे रहे हैं। महाविद्यालय में 21 अक्टूबर से UG-PG ट्रेडिशनल कोर्स में सेमेस्टर के विशेष बैक पेपर आरंभ होंगे, जबकि 25 अक्टूबर से UG-PG प्रोफेशनल सेमेस्टर विशेष बैक के पेपर आरंभ हो जाएंगे।

शनिवार से आरंभ हुई परीक्षाओं के लिए महाविद्यालय ने हर एक जिले में एक-एक कॉलेज को केंद्र बनाया है। महाविद्यालय में विशेष बैक और बैक पेपर की परीक्षाओं में यह अब तक के सबसे कम स्टूडेंट हैं। पिछले वर्षों में बैक परीक्षाओं में डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट पेपर देते थे, परन्तु इस बार विशेष बैक और बैक पेपर दोनों को मिलाकर 11 हजार स्टूडेंट ही पेपर दे रहे हैं। महाविद्यालय के मुताबिक कुछ कक्षाओं में प्रमोशन और औसत नंबर मिलने से बैक पाने वाले छात्रों की संख्या कम हुई है। ऐसे में शनिवार से आरंभ हुई परीक्षाओं में स्टूडेंट की संख्या भी कम है। महाविद्यालय के मुताबिक सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। नकल रोकने के लिए सभी केंद्रों पर महाविद्यालय की टीम निरंतर निगरानी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here