मेरठ । गुरुवार से स्टार्ट हुए CTET के पेपर में पहले दिन ही हंगामा हो गया। सुबह 9.30 बजे से आरंभ होने वाला पेपर सर्वर डाउन होने से 2 घंटे की देरी से आरंभ हुआ। पेपर देने के बाद 2 बजे केंद्रों से बाहर निकले स्टूडेंट ने हंगामा कर दिया। मेरठ के MIT केंद्र पर स्टूडेंट ने जाम लगा दिया। स्टूडेंट के मुताबिक सुबह की शिफ्ट का पेपर 12 बजे आरंभ हो पाया। इससे स्टूडेंट केंद्र के अंदर ही बैठे रहे, जो पेपर ढाई घंटे में देकर स्टूडेंट को केंद्र से बाहर आना था, उसमें 5 घंटे लग गए। विवि से छात्र नेता शान मोहमद के नेतृत्व में स्टूडेंट ने जाम लगा दिया। देरी से पेपर आरंभ होने से दूसरी पाली में भी स्टूडेंट को एंट्री के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी।