DM व CDO से मिले व्यापारियों की परेशानियों को लेकर

0
366

मेरठ – व्यापारियों की परेशानियों को लेकर UP उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी DM और CDO से मिले। उन्हें परेशानिया बताई और ज्ञापन दिया।

UP उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप शर्मा व जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर DM के बालाजी एवं CDO शशांक चौधरी से उनके आफिस में मिले। मेरठ की पुरानी परेशानी को लेकर रॉयल रंबल इंडिया लिमिटेड मिले CDO ने कहा कि मैंने अपनी तरफ से कार्रवाई कर परेशानी को DM को अवगत करा दिया है। इसके उपरांत जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर रॉयल रबर इंडिया की परेशानियों को लेकर DM के बालाजी से मिले।

DM ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी परेशानी को खत्म कर दिया जाएगा। कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिला अध्यक्ष विष्णु पाराशर DM के आश्वासन से संतुष्ट होकर बातचीत समाप्त कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here