पशुपालन विभाग पशुओं में जानलेवा बीमारी खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए मुहिम का दूसरा चरण सोमवार से आरंभ हो गया। इस मुहिम के तहत जनपद के 7.60 लाख पशुओं में निःशुल्क FMD का टीका लगाया जाएगा। साथ ही टैगिंग की जाएगी।
मुहिम का शुभारंभ पंचायत भवन से जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा. कंसल ने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग कीड़े से होता है, जो आंखें नहीं देख पाती हैं।