मेरठ । बुधवार को पश्चिम UP सब एरिया अंतर्गत अब्दुल हमीद सैनिक इंस्टीट्यूट में IND-PAK के बीच 1971 की युद्ध को लेकर स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल अरुण कुमार गुप्ता ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान किया। इस मौके पर ‘जीतें हो किसी ने देश तो क्या… हमने तो दिलों को जीता है’ की धुन ने 1971 की यादों को ताजा किया। धीरे-धीरे मधुर आवाज में यह गीत बजता रहा और पूर्व सैनिक, सैनिक और सैन्य अधिकारी जोश के साथ अपनी वीरगाथा का स्मरण किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल बर्मा, मेजर जनरल SS अहलावत, मेजर जनरल BS पवार, मेजर जनरल के इस सोलंकी, ब्रिगेडियर रणवीर सिंह, मेजर राजपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी पूर्व सैनिक और वीर नारियां मौजूद रहे।