JP एकेडेमी में मनाई गई फेयरवेल पार्टी

0
910

मेरठ । शुक्रवार को JP एकेडेमी के कक्षा बारह के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।

आपको बता दे कि JP एकेडेमी में कक्षा ग्यारह के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारह के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारह के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा कुछ मनोरंजक गेम्स भी प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर हर्षित त्यागी को (JP प्रिंस), विदुषी गोयल को (JP प्रिंसेस), मोस्ट डिवोटेड बॉय हर्ष शर्मा और गर्ल विधि भारद्वाज, एलेगेंट बॉय सानिध्य गुप्ता, ग्रेसफुल गर्ल आंचल यादव, आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन बॉय रित्विक राणा और गर्ल मनस्वी को चुना गया।

सोनाक्षी शर्मा को मिस फेयरवेल और श्रेयांश कौशिक को मास्टर फेयरवेल के ख़िताब से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वाईस हेड बॉय आयुष शर्मा ने कक्षा बारह के छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

अंत में विद्यालय के निदेशक कर्नल रणबीर जाखड़ और प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने आशीष वचन के साथ अथक परिश्रम करने की प्रेरणा देते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here