JP एकेडेमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्तर्सदन प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
294

मेरठ । मवाना रोड स्थित JP एकेडेमी में सोमवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्तर्सदन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि मवाना रोड स्थित JP एकेडेमी में सोमवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्तर्सदन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चैयरमेन डॉ. हरिओम अग्रवाल एवं संगीता अग्रवाल ने मॉ शारदा के फोटो के पास दीप प्रज्वलित किया। सर्वप्रथम संस्थान के सचिव श्री अनुराग अग्रवाल जी, प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल तथा अतुल मॅडलोई वाइस प्रेसीडेंट इन्वेस्टर क्लीनिक ने मुख्य अतिथि भारतीय सिनेमा की जानीमानी हस्ती बरखा सेन गुप्ता (भारतीय मॉडल TV कलाकार व अभिनेत्री) को फूलों का गुच्छा देकर वेलकम किया।

आपको बता दें कि मुख्य अतिथि बरखा सेन गुप्ता ने JP रेजीडेन्सी के विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। जिसमे उन्होने JP रेजीडेन्सी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने JP रेजीडेन्सी की खुब प्रशंसा की और बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के कारण मेरठ आने का मौका मिला। उन्हे मेरठ आकर बहुत ही अच्छा लगा। JP रेजीडेन्सी में भविष्य में होने वाले जुडाव के कारण अब उनका मेरठ में आना जाना लगा रहेगा।

प्रतियोगिताओं में ड्राइंग व पेन्टींग में कार्तिकेय सदन प्रथम स्थान पर रहा। रंगोली में धुव्र सदन प्रथम स्थान पर रहा। डांस प्रतियोगिताओ में कार्तिकेय सदन प्रथम स्थान पर रहा। सामुहिक गान प्रतियोगिताओं में प्रहलाद सदन प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम के अन्त में डायरेक्टर कर्नल रणवीर सिंह जाखड़ ने अपने उदबोधन में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रस्तुती की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here