मेरठ । शनिवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री JP नड्डा मेरठ आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पहला मेरठ दौरा है। मेरठ दौरे में वह शनिवार को पश्चिम क्षेत्र के 25 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के डिप्टी CM दिनेश शर्मा का संबोधन होगा। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में केंद्र और प्रदेश के कई मंत्री, वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
BJP की तरफ से प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का प्रोग्राम निर्धारित है। शनिवार को इसके तहत पश्चिम क्षेत्र के 14 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के 25 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन मेरठ में बाईपास स्थित सुभारती विश्वविद्यालय के मैदान में हो रहा है। पहले बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना थी, लेकिन सहारनपुर विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में अमित शाह के आने के कारण अब सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग आदि भी संबोधित करेंगे। संगठन की ओर से पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, चुनाव प्रभारी व हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम कैप्टन अभिमन्यु, सांसद संजय भाटिया आदि संबोधित करेंगे।