SSP कार्यालय में मनाया गया मानवाधिकार दिवस

0
285

मेरठ । आज SSP कार्यालय में सभी पुलिसकर्मियों को मानव अधिकार दिवस पर शपथ ग्रहण कराई गई ।

मानवाधिकार शपथ का प्रारूप मैं एतद्द्वारा दृढतापूर्वक प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि

1 – मै भारतीय संविधान एवं विभिन्न अर्न्तराष्ट्रीय अनुबन्धो द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारो के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठा एवं वफादार रहूँगा / रहूँगी।

2 – मै मानवाधिकारो की सुरक्षा हेतु अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करुँगा / करुँगी।

3- मै बिना किसी पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्म सम्मान का आदर करूँगा / करुँगी ।

4- मैं अपने शब्दों, दस्तावेजों या विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवधिकारों का उल्लघन नही करूँगा / करुँगी ।

5 – मै मानवधिकारों के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यबद्ध रहूँगा / रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here