BJP के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का एक बार फिर सपोर्ट किया है। उन्होंने गुरुवार को किसानों के सपोर्ट में पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। इसी बीच उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि गवर्मेंट किसानों के आंदोलन का दमन कर रही है और ऐसे में वे अपने कृतव्य को ध्यान में रखते हुए किसानों के साथ हैं।
गुरुवार को एक 41 सेकेंड के वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, एक बड़े दिल के नेता द्वारा कही गई बुद्धिमानी की बात। वीडियो तब का है जब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष में थे।
वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को किसी जनसभा में चेतावनी देते हुए कहते हैं, ”जो ये सरकार किसानों को डराती है उसको चेतावनी देना चाहता हूं। हमें डराने का प्रयास ना करो। ये किसान डरेगा नहीं हैं। हम किसानों के आंदोलन का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करना चाहते हैं। हम उनकी जायज मांगों का सपोर्ट करते हैं।