इस समय में 4G नेटवर्क के मामले में जियो और एयरटेल टेलिकॉम प्रोवाइडर का दबदबा है। इन दोनों कंपनियों की ओर से इस वर्ष की शुरुआत में टैरिफ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। साथ ही फिर से कीमत बढ़ाने की घोषणा हो चुकी है, लेकिन जल्द ही जियो और एयरटेल की बादशाहत को जोरदार झटका लगने जा रहा है, क्योंकि सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL जल्द स्वदेशी 4G और 5G सर्विस लॉन्च करने जा रही है। सरकारी फर्म सी-डॉट के एक अधिकारी की मानें, तो सी-डॉट और टीसीएस के मिलकर स्वदेशी 4G और 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल 15 अगस्त 2022 तक बीएसएनएल 4G और 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग का कर सकता है।