मेरठ । 20 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आंदोलन का तीसरा चरण आरंभ होने जा रहा है। एसोसिएशन के मंत्री बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार से सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में फार्मासिस्ट पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। गुरुवार को भी सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहा।
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित बरनवाल ने बताया कि पूर्ण रूप से बहिष्कार के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में स्टोरेज, दवा वितरण, एंटी रेबीज इंजेक्शन और ड्रेसिंग से संबंधित सभी काम बंद रहेंगे। केवल आपातकालीन व पोस्टमार्टम जैसी सेवाएं ही दी जाएंगी। तीसरे चरण के आंदोलन के बाद आने वाले सोमवार से फार्मासिस्ट पूरी हड़ताल पर रहेंगे। बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर से पूर्ण हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं और पोस्टमार्टम काम भी बंद रहेंगे।
फार्मासिस्ट की हड़ताल को देखते हुए मरीजों को किसी तरह की समस्या न आए इसके लिए सभी अस्पतालों ने अपने यहां वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की हैं। स्टाफ नर्सों को निर्देश दिए गए हैं। एन्टी रैबीज वैक्सीन के लिए भी चिकित्सक और स्टाफ नर्सेज को जिम्मेदारी सौंपी गई है।