सहारनपुर । देवबन्द में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर 75वे स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक दारुल उलूम, मरकज़ी जामा मस्जिद, वक्फ दारुल उलूम, ईदगाह कमेटी एवं अन्य उलेमा मौजूद रहे। इस दौरान हर घर तिरंगा लगाने के लिए जागरुक करने के साथ साथ जंग ए आज़ादी में शिरकत करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के आवास को सजाने का निर्णय लिया गया। बैठक में झंडों के वितरण की योजना भी पर भी विचार विमर्श किया गया।