उधार के रुपये मांगने पर दंपति के साथ की मारपीट 

0
184

सरधना । उधार दिये रुपयों का ताकदा करना एक दंपति को महंगा पड़ गया। रुपये तो वापस मिले नहीं उल्टे उनके साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है।

चांदपुर बुलंदशहर निवासी पिंकी पत्नी राहुल कुमार ने बताया कि लगभग चार साल पहले उसने सरधना में दौराला रोड पर रहने वाली अपनी जेठानी को व्यवसाय के लिए 11 लाख रुपये उधार दिए थे। अब उसे रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने तकादा किया। आरोप है कि जेठानी ने रुपये देने से मना कर दिया। बुधवार को वह अपने पति के साथ यहां पहुंची तो जेठानी और अन्य परिजनों ने उसे तथा उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here