सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ हृदय और डायबिटीज के मरीजों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। 4 लोगों की बुधवार को जान चली गई। हॉस्पिटल की इमरजेंसी में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मामले ज्यादा आ रहे हैं। बुधवार को 3 महिलाओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डॉक्टरों ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है।
चंद्रिका देवी की रहने वाली सरोज को हार्ट अटैक के लक्षणों के साथ हैलट में भर्ती कराया गया था। इमरजेंसी में उपचार चल रहा था इस बीच उनकी मौत हो गई। इसी तरह हमीरपुर से आईं उर्मिला को हार्ट अटैक के लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था। डॉक्टर कार्डियोलॉजी शिफ्ट करने जा रहे थे इस बीच उनकी सांस उखड़ गई है। बाबूपुरवा की रहने वाली आसिया की बुधवार तड़के चार बजे मौत हो गई। घरवाले कार्डियोलॉजी इमरजेंसी लाए मगर उनमें जान नहीं बची थी। तीनों मरने वालों की हिस्ट्री में डायबिटीज से पीड़ित बताया गया है।