हस्तिनापुर : गंगा नदी का जलस्तर मे हुए वृद्धि से खादर क्षेत्र मे फिर से बाढ का खतरा मंडराने लगा है। जिससे गंगा किनारे बसे लोगो के माथे पर चिंता की लकीरे दिखाई देने लगी है। डीएम के बालाजी ने गंगा किनारे पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
बिजनौर बैराज के अवर अभियंता पीयूष कुमार के अनुसार दोपहर बारह बजे गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर एक लाख 56 हजार क्यूसेक हो गया है। जबकि हरिद्वार भीमगोड़ा बैराज से ग्यारह बजे तीन लाख पैंसठ हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज चल रहा है। जिस कारण बैराज से लगातार जलस्तर मे वृद्धि हो रही है। हरिद्वार से बढ़ा हुआ पानी जिस समय हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र मे तबाही मचा देगा तथा एक बार फिर गंगा किनारे बसे गांव बाढ़ के चपेट मे आने की संभावना है। वहीं, शेरपुर के सामने क्षतिग्रस्त तटबंध से भी पानी निकलने लगा है और खेतों की ओर जाने लगा है। कार सेवा वाले संत बाबा भूरी वाले बाबा कश्मीर सिंह के सेवादार बाबा बूटा सिंह ने बताया कि इससे क्षेत्र के नई बस्ती, दबखेडी, हरिपुर, भागोपुर, लतीफपुर समेत कई गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि इस समय धान की फसल पक कर खेतों में तैयार खड़ी है। डीएम के बालाजी, एडीएम एफ सुभाष प्रजापति व एसडीएम मवाना कमलेश कुमार गोयल ने मौके का निरीक्षण किया तथा तहसीलकर्मियों के बढ़ते जलस्तर पर नजर रखने व मुख्यालय से संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिए। वहीं, सिचाई विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिए गये है।