हस्तिनापुर । वन महोत्सव सप्ताह के तहत मंगलवार को वन विभाग द्वारा सिरजेपुर गांव के समीप पौधरोपण किया गया। जिसमें औषधीय, फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।
सिरजेपुर गांव के सामने गंगा किनारे हजारों हेक्टेअर सरकारी भूमि पर पौधरोपण की योजना है। पहले चरण में सिरजेपुर गांव में 18 हेक्टेअर भूमि पर पौधरोपण किया गया। वन दारोगा ओमप्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रणवीर सिंह भैया और पूर्व प्रधान ब्रजपाल सिंह समेत काफी लोगों ने पौधरोपण किया। इस दौरान संजय, रोबिन आदि मोजूद रहे। वहीं सहकारी संघ लिमिटेड व पोस्टबार कॉलोनी में भी पौधरोपण किया गया। इस मौके पर एडीसीओ अशोक कुमार सिंह व सचिव लालमन शामिल रहे। दोनों कार्यक्रम में लगभग तीस हजार पौधे रोपे गए।