गन्ना किसानों को मिली खुशखबरी, योगी सरकार के इस बड़े फैसले से

0
553

गन्ना किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला,  कैबिनेट बैठक के बाद अधिसूचना जारी

 

CM योगी आदित्यनाथ द्वारा इस बार के पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी किये जाने के ऐलान को अपनी मंजूरी दे दी है। इस बारे में गन्ना विकास व चीनी उद्योग विभाग की तरफ से तैयार किये गये प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी गयी।

इस पेराई सत्र के लिए CM ने रिजेक्टेड वैरायटी के गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य 305 से बढ़ाकर 330 रूपये प्रति कुंतल, अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 315रूपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 340 रूपये और सामान्य प्रजापति का मूल्य 310 से बढाकर 335 रूपये प्रति कुंतल कर दिया है। 28 सितम्बर को CM ने यहां रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर आयोजित किसान सम्मेलन में गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, मगर उसके बाद इस बारे में सरकारी अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी थी। प्रदेश सरकार ने राज्य की सहकारी चीनी मिलों द्वारा किसानों को किये जाने वाले गन्ना मूल्य भुगतान व अन्य कार्यों के लिए लिये जाने वाले कर्ज पर अपनी गारंटी देने पर सहमित जतायी है। इस बारे में विभाग की ओर से लाये गये प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here