चंदौली में मिट्टी के टीले के ढह जाने से 3 लोगों ने जान गवाई

0
316

चंदौली । UP के चंदौली जिले में मंगलवार को घर की पुताई के लिए जंगल में मिट्टी खोदते वक्त टीला ढह गया। मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि आशीष नाम का एक युवक घायल बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही SDM और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।जबकि 2 अन्य लोग टीले के भीतर दबे हुए हैं, उन्हें JCB की सहायता से निकाला जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी पर SDM डॉ अतुल गुप्ता के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद है।

दरअसल नौगढ़ थाना इलाके के उदितपुर सुर्रा के रहने वाले 50 वर्षीय शिव कुमार, 48 वर्षीय दूधनाथ विश्वकर्मा गांव के लोगों के साथ घर की पुताई के लिए आज बंधी के निकट जंगल में टीले से पीली मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी खोदते वक्त अचानक टीला ढह गया। कुछ लोग दूर खड़े थे, शोर मचाने पर गांव के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकाला परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर उदितपुर सुर्रा गांव के लोगों ने फावड़ों से मिट्टी हटाकर लोगों को बाहर निकाला। परंतु तब तक दूधनाथ और शिव कुमार की मौत हो चुकी थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here