उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जर्जर एंबुलेंस की फोटो ट्विटर पर शेयर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने मजेदार जवाब दिया है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव आए दिन ट्विटर पर मोदी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं जबकि उनके ही सहयोगी उन्हें जमीन पर उतरने को कहा करते हैं।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर जिन तस्वीरों को शेयर किया है वो अयोध्या के पास दर्शन नगर के राजर्षि मेडिकल कॉलेज में खड़ी एंबुलेंस की तस्वीरें हैं। ये एंबुलेंस जर्जर अवस्था में झाड़ियों में खड़ी की गई हैं। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब अखिलेश यादव ने एंबुलेंस को योगी सरकार पर निशाना साधा हो। इसके पहले साल 2018 में अखिलेश यादव ने एंबुलेंस के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था। दरअसल बागपत में एक टीबी की मरीज को उसकी बहन रिक्शा चलाकर अस्पताल लेकर पहुंची थी तब अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था।