झांसी. UP के झांसी इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई, जिससे इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 महिलाएं सहित 4 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा हादसे में कई अन्य लोगों के घायल भी है. मौके पर राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. एसएसपी शिवहरि मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि UP के झांसी में ट्रैक्टर पलटने से चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत.
यह हादसा झांसी जिले से चिरगांव थाना इलाके के भांडेर रोड पर हुआ. ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 30 से 32 सवारियां बैठी थीं. भांडेर रोड पर सामने से अचानक गाय आने पर ट्रैक्टर बेकाबू हो गया. इसके बाद वही के धान के खेत में पलट गया.