दौराला। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा सोमवार को दिल्ली कूच घोषणा के मद्देनजर हाईवे पर शासन-प्रशासन अलर्ट रहा।
सोमवार सुबह से ही हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा से लेकर दौराला रेलवे स्टेशन और सकौती रेलवे स्टेशन के साथ मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हो गई। सिवाया टोल प्लाजा पर दमकल की गाड़ियों के साथ दंगा नियंत्रक दल भी किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए मुस्तैद रहा। वहीं, दौराला पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव में गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर युवाओं को समझाने की अपील की और युवाओं से अपना कैरियर बनाने के लिए किसी भी प्रकार के विरोध में भाग नहीं लेने के लिए समझाया।