सहारनपुर। थाना चिलकाना के पठेड़ चौकी क्षेत्र में बिजली घर के पास एक दस टायरा डंपर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया l इसमें चालक को हल्की फुल्की चोट आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार खनन से भरा डंपर टोडरपुर चौकी की ओर से आ रहा था जो पठेड़ बिजली घर के पास मोड़ पर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें डंपर चालक मामूली घायल हो गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को क्रेन और जेसीबी लगवाकर निकलवाने का प्रयास किया।