सरधना । दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वालों ने एक विवाहिता को बेरहमी से पीटा। सिगरेट से उसका दागा। बुधवार को परिवार वालों संग थाने पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और जांच में जुट गई।
दिल्ली निवासी शिखा पुत्री सुशील की शादी दो वर्ष पूर्व बहादरपुर गांव में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है। दहेज में उससे बाइक की मांग की जा रही है। उसने विरोध किया तो उसके साथ पति ने मारपीट की। आरोप है कि उसे सिगरेट से दागा गया। पीड़िता ने फोन कर अपने परिजनों को सूचना दी। बुधवार सुबह उसके परिजन ससुराल पहंचे। वहां से उसे साथ लेकर थाने आए। यहां उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल कराया और उसकी तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई।