देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे बेचने पर मचा बवाल, फैक्ट्री पर लटका ताला

0
563

सहारनपुर – बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखे बेचने की शिकायत पर खूब बवाल मचाया। उन्होंने शहर की एक प्रतिष्ठित फैक्ट्री पर पहुंचकर ताला लटका दिया और खूब नारेबाजी की। जानकारी मिलते ही थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है।

मामला थाना कुतुबशेर इलाके का है। बुधवार शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ता कुतुबशेर स्थित एक फैक्ट्री पर पहुंचे और हंगामा करना आरंभ कर दिया। फैक्ट्री में भगवान के फोटो वाले पटाखे बिकने की शिकायत पर फैक्ट्री के मेनगेट को बंद कर दिया। जानकारी मिलने पर थाना कुतुबशेर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा। संयोजक कपिल मोहड़ा ने बताया कि देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखे फैक्ट्री पर बिक रहे थे। जिसका उन्होंने विरोध किया है। महानगर में किसी भी दुकान पर देवी देवताओं के फोटो वाले पटाखे नहीं बेचने दिए जाएंगे। महानगर संयोजक सागर, हिमांशु, नितिन आदि भी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here