सरधना। मंगलवार देर रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने ईकड़ी गांव से एक युवक का अपहरण कर लिया। वे उसे जंगल में ले गए जहां उसके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए वहीं छोड़कर फरार हो गए। बुधवार को थाने पहुंचे पीड़ित युवक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दे कि गजे सिंह पुत्र आशाराम ने बताया कि मंगलवार देर रात वह अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश आए और उसका हथियारों के बल पर अपहरण कर ले गए। आरोप है कि बदमाशों ने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। अभी वे उससे पूछताछ ही कर रहे थे कि गांव के लोग जाग होने पर वहां पहुंच गए। जिन्हें देख बदमाश उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने बुधवार को थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।