पुलिसकर्मी को नशे में धुत दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा

0
664

गोरखपुर- शनिवार देर रात को UP के गोरखपुर जिले में दबंगो ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी के पिटाई की जानकारी के बाद मौके पर CO समेत थाने की पुलिस पहुंची। आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना चौरी चौरा क्षेत्र की है। सुचना के अनुसार, चौरी चौरा थाना इलाके के सोनबरसा चौकी अंदर रामपुर बुजुर्ग में शराब के दुकान के निकट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए नजर आ रहे है। वीडियो देर रात का है। वीडियो वायरल होने के बाद चौरी चौरा के CO जगत राम कनौजिया व थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंच गए।

रात भर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है। पुलिस ने देर रात घटना में शामिल दो दोषियों को अपनी हिरासत में ले लिया है। चौरी चौरा के रामपुर बुजुर्ग में पुलिस की पिटाई करने वाले दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई है। ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर दबंगो ने पुलिस की पिटाई क्यो की। CO जगत राम कनौजिया ने बताया है कि वीडियो वायरल हुआ है। उसी के बेस पर जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here