सहारनपुर में हाईवे पर हो रहे हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसा मंगलवार की शाम छुटमलपुर में देहरादून हाईवे पर हुआ। प्रेमनगर सहारनपुर निवासी रवि पुत्र यशपाल एवं विनीत पुत्र सत्तुरम निवासी कमालपुर सहारनपुर किसी काम से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही वह देहरादून रोड स्थित फ्लाईओवर के पास पहुचे तो ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फतेहपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
उधर, हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। जिससे परिवार में भी कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भी मौके से फरार हो गया है। एसओ प्रमोद कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।