सहारनपुर । मेरठ दौरे से पहले CM योगी आदित्यनाथ, 11 नवंबर को प्रस्तावित मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ाई है। बुधवार को GRP-RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग मुहिम चलाई गई।
CM के प्रोग्राम से ठीक पहले 9 नवंबर को मेरठ के सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला। CM के प्रोग्राम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ाई है। रेलवे का खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गया है। हर गतिविधियों को बारिकी से देखा जा रहा है।
बुधवार को रेलवे स्टेशन पर GRP CO धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में GRP और RPF के जवानों ने चेकिंग मुहिम चलाई गई। चेकिंग डॉग स्कवायड को लेकर की गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर आगामी ट्रेनों में यात्रियों की बैगों की तलाशी ली गई। यहीं नहीं स्टेशन का एक-एक कोना बारीकी देखा गया। चेकिंग के दौरान हालांकि कुछ नहीं मिला।