युवक ने प्रेमिका के चक्कर में पत्नी को दिया तीन तलाक

0
87

सरधना। प्रेमिका के चक्कर में आकर एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी के मायके में ही आकर इस घटना को उसने अंजाम दिया। पीड़िता थाने पहुंची तो उसे यहां से टरका दिया गया। उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने पति समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।

मुशायदा पत्नी वाजिद खान ने बताया कि उसके पति का किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने विरोध किया तो पति ने मारपीटकर घर से निकाल दिया। तब से ही वह अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि बीती दिनों पति और अन्य ससुराल वाले उसके मायके में आ गए। उन्होंने आते ही उसके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर उसे कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि इस दौरान पति ने उसको तीन तलाक दे दिया। बाद में सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। वह न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंची, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसएसपी के यहां पहुंची। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पति वाजिद के अलावा नदीम, वसीम, बबलू, नगमा, रेशमा, खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here