रायपुर रेलवे स्टेशन, ट्रेन में धमाका, CRPF के 6 जवान घायल

0
520

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में हुआ जोर दार धमाका घायल हुए CRPF के 6 जवान। पता चला है कि ये धमाका सुबह 6 बजे हुआ था।

CRPF की 211वीं बटालियन के जवान विशेष ट्रेन से जम्मू जा रहे थे तभी ग्रेनेड (जो डमी कारतूस बॉक्स में रखा था) ट्रेन की बोगी में रखते समय ही फट गया। CRPF के एक हवालदार की तो हालात गंभीर है, जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मौके पर CRPF के आला अधिकारी पहुंचे।

इससे पहले भी 17 जून को सिकंदराबाद से दरभंगा जंक्शन पहुंची सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस वैन से के पार्सल उतारे गए, रेडीमेड कपड़े के पैकेट में धमाका हुआ। दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल धमाके के पीछे ‘पाकिस्तान कनेक्शन’ भी सामने आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here