लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बांग्लादेशी गैंग का सरगना हमजा ढेर, मुठभेड़ जारी

0
447

लखनऊ- राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में गैंग का सरगना हमजा ढेर हो गया। इस एनकाउंटर में 3 सिपाही भी घायल हुए हैं, जिनमें से 2 क्राइम ब्रांच और एक गोमतीनगर थाने में तैनात है।

पुलिस ने मौके से एक कट्टा, एक पिस्टल और एक बैग भी बरामद किया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के मार्ग उत्तर प्रदेश पहुंचकर यह गैंग लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता था। यह गैंग रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों को निशाना बनाता था।

त्यौहार और सर्दी के दिनों में यह गिरोह वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने पिछले सप्ताह ही बांग्लादेशी गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस गिरोह को पनाह देने वालों की खोज में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here