लखनऊ। वैश्य व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।इस कार्यक्रम के लिए मेरठ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक अमित अग्रवाल के नेतृव में व्यापारियो का जनसैलाब लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम वैश्य व्यापारी सम्मेलन में पहुंचा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रहे।
बता दे लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में भाजपा की और से वैश्य व्यापारी सम्मेलन आयोजन किया गया।जिस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद हुए ।इस दौरान मुख्मंत्री सहित भाजपा के सभी नेताओ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।मेरठ के कैंट विधानसभा के पूर्व विधायक अमित अग्रवाल ने व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा और सपा को हराना हैं,एक बार फिर 350 के पार भाजपा को जितना है।उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश से अगर गुंडा राज खत्म हुआ है तो सिर्फ भाजपा सरकार में भाजपा सरकार में सभी व्यापारी निडर होकर अपना व्यापार कर रहे हैं।भाजपा सरकार ने व्यापारी के लिए बहुत काम किये हैं और आगे भी करती रहेगी।मुझे आप व्यापारियो पर विश्वास है कि आप भाजपा को जिताने के लिए कड़ी महनत करेगे और भाजपा को जीतकर रहेगे।