सपा नेता पवन गुर्जर ने अपने नूर नगर स्थित निवास पर है। भारत के पूर्व रक्षामंत्री व UP के पूर्व CM माननीय श्री मुलायम सिंह यादव के 83 वे जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर बच्चों में वितरण किया। साथ ही सभी लोगों ने नेताजी की लंबी आयु की कामना की। निशांत भड़ाना, धर्मबीर सिंह गुर्जर, गौरव, ललित विकल, हर्ष जाटव, सुमित जाटव, जगतसिंह गुर्जर, फ़रदीन, विशाल, पिंटू, ताज, बोधी सागर मौजूद रहे।