गोरखपुर में पाकिस्तानी झंडा लहराने को लेकर पर राजद्रोह का केस दर्ज

0
375

गोरखपुर: पाकिस्तानी झंडा लगाने को लेकर तनाव, 4 पर राजद्रोह का केस दर्ज

 

गोरखपुर । UP के गोरखपुर में कथित पाकिस्तान का झंडा लगाने को लेकर माहौल टैंशन भरा हो गया। दरअसल जिले के चौरीचौरा थाना इलाके के मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 10 में एक मुस्लिम समुदाय के घर पर हिंदूवादी संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा लगे होने की बात को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान का झंडा लगा होने की जानकारी पर हिन्दू संग़ठन की आक्रोशित भीड़ अल्पसंख्यक समुदाय के घर पहुंच गई। इस दौरान आक्रोशित हिंदू समर्थकों ने मौके पर पत्थरबाजी की जिससे करके एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद अनहोनी की आशंका को देखते हुए आरोपियों ने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। इस बीच हंगामे की जानकारी पर मौके पर चौरीचौरा और झगहां थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गयी।

मौके पर SP नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने हंगामा करे रहे हिंदू संगठन के लोगों को कार्रवाई का विश्वास दिलाकर माहौल शांत कराया। वहीं हिंदू संगठन ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों जिनमें पप्पू, आरिफ, आशिक और तालीम पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। SP नॉर्थ ने बताया कि दरअसल हंगामे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के साथ ही विवाद की जड़ तथाकथित झंडे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। SP नॉर्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि झंडा इस्लामिक है अथवा पाकिस्तान का इसकी जांच करायी जायेगी। साथ ही आरोपियों के भी रिकार्ड खंगाले जायेंगे। जिले में माहौल खराब करने को लेकर जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here