कानपुर । बुधवार को CM योगी ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आज उन्होंने निर्धारित वक्त से पहले ट्रायल रन आरंभ होने पर प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अगले 4-6 सप्ताह में यह सेवा रेगुलर रूप से आरंभ हो जाएगी। सम्बोधन से पहले CM योगी ने प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना और जयप्रताप सिंह के साथ मेट्रो में सफर भी किया।
CM ने कहा कि अब कानपुर मेट्रो सिटी बन गया है। इस योजना को उनकी सरकार ने 2019 में शुरु किया था। आज निर्धारित वक्त के पहले ट्रायल रन आरंभ हो गया है। ट्रायल रन के बाद अगले एक से डेढ़ माह में PM मोदी के हाथों कानपुर वासियों को इस सेवा की सौगात मिलेगी। अगले 4-6 सप्ताह में ट्रायल रन और अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने ट्रायल रन के लिए योजना में सहयोग करने वाले केंद्र सरकार के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और UP मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। CM ने कहा कि कोरोना काल में मेट्रो के काम की शुरुआत और उसे पूरा करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। CM ने बताया कि कानपुर मेट्रो में पहले फेज़ में करीब 9 किमी का काम पूरा हुआ है जिसमें 9 स्टेशन हैं। कानपुर में मेट्रो सेवा आरंभ होने के बाद UP पहला राज्य होगा, जिसमें 5 शहरों में मेट्रो सेवा होगी। कानपुर अगले एक से डेढ़ माह के भीतर इस सुविधा से जुड़ जाएगा।