मेरठ । शुक्रवार देर रात खरखौदा के फफूंडा गांव में बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में सेंधमारी की। बदमाशों ने पहले शटर काटा और इसके बाद ATM मशीन को भी कटर से काटा गया।
फफूंडा गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है। इसी बिल्डिंग में ATM लगा हैए जिसे रात को शटर डालकर बंद कर दिया जाता है। इसी ATM में देर रात बदमाशों ने सेंधमारी की। पहले कटर से ATM के बाहर लगा शटर काटा गया और बदमाश अंदर घुसे। इसके बाद बदमाशों ने ATM को काटा। अल सुबह पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश उपाध्याय और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस का कैश जाने से इनकार किया जा रहा है। हालांकि बैंक अधिकारी रिकॉर्ड चेक कर रहे हैं। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि कितना कैश गया है या नहीं। बैंक ATM में लगे CCTV कैमरे की भी छानबीन की जा रही है। हालांकि बदमाश नकाब लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं।