नेपाल में सड़क से फिसलकर यात्रियों से भरी बस गिरी नदी में 32 लोगों ने जान गवाई

0
382

काठमांडू.  नेपाल के मुगु जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. मुगु जिले से गमगढ़ी के लिए निकली एक यात्री बस सड़क से फिसलकर 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस सड़क हादसे में 32 लोगों ने अपनी जान गवाई, जबकि कई लोग घायल हो गए. नेपालगंज से गमगढ़ी की ओर जाने के दौरान बस छायानाथ रारा नगर पालिका में पिना झ्यारी नदी में गिरी है.

हादसे में मरने वालों की संख्या 32 है. बस में सवार यात्रियों में से अधिकतर लोग विजयदशमी के मौके पर विभिन्न जगहों से अपने घर लौट रहे थे. सुरखेत से नेपाली सेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है. मुगु काठमांडू से 650 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रारा झील के लिए प्रसिद्ध है. इस वजह से यहां पर पर्यटक भी पहुंचते रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here